सैयद गुलजार अली का 122 वा उर्स मुबारक मनाया गया।

सैयद गुलजार अली का 122 वा उर्स मुबारक मनाया गया।

IMG 20221020 WA0008

खगड़िया से इरशाद अली की रिपोर्ट

खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के राटन गांव में खानकाह गुलजारिया मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान मे सैयद मखदुम गुलजार अली का 122 वा उर्स मुबारक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
खानकाह गुलजारिया के सज्जादानशी हाजी मौलाना मुशा फरीदी के नेतृत्व में प्रत्येक साल उर्स मुबारक मनाया जाता है।
इस अवसर पर कलकत्ता, झारखंड,बंगाल , नेपाल, धनबाद, बोकारो भागलपुर जगहों से इनके अंकिदतमद मुरिद उर्स में शामिल होकर चादर पोशी कर मन्नतें मांगी।और अपने देश की तरक्की एव अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर बाहर से आये शायर रात भर नाथ शरिफ पढ़ते हैं तथा खानकाही कौवाली प्रोग्राम के साथ लंगर खाने की व्यवस्था रहती है।
इस अवसर पर मो फारुक फरीदी,मो बाबर फरीदी,मो जुनैद फरीदी, मौलाना मुजाहिद आदी सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *