खगड़िया से इरशाद अली की रिपोर्ट
खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के राटन गांव में खानकाह गुलजारिया मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान मे सैयद मखदुम गुलजार अली का 122 वा उर्स मुबारक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
खानकाह गुलजारिया के सज्जादानशी हाजी मौलाना मुशा फरीदी के नेतृत्व में प्रत्येक साल उर्स मुबारक मनाया जाता है।
इस अवसर पर कलकत्ता, झारखंड,बंगाल , नेपाल, धनबाद, बोकारो भागलपुर जगहों से इनके अंकिदतमद मुरिद उर्स में शामिल होकर चादर पोशी कर मन्नतें मांगी।और अपने देश की तरक्की एव अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर बाहर से आये शायर रात भर नाथ शरिफ पढ़ते हैं तथा खानकाही कौवाली प्रोग्राम के साथ लंगर खाने की व्यवस्था रहती है।
इस अवसर पर मो फारुक फरीदी,मो बाबर फरीदी,मो जुनैद फरीदी, मौलाना मुजाहिद आदी सैकड़ों लोग उपस्थित थे।