116 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, दो मोटरसाइकिल जप्त ।। Inquilabindia

116 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, दो मोटरसाइकिल जप्त ।। Inquilabindia

IMG 20220226 WA0065
  • मोटरसाइकिल पर शराब से भरी बोरिया छोड़ भागे कारोबारी

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर भगवतीपुर रेल ढाला के समीप शुक्रवार देर रात बिहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर तस्करी के लिए दो मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर और एचएफ डीलक्स पर प्लास्टिक के बोर में लेकर जा रहे अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक प्लास्टिक बोरे में अंग्रेजी शराब की कुल 116 बोतल लेकर तस्करी के लिए जा रहे थे।

img 20220227 wa00015246884274248160463

पुलिस को देखते ही तस्कर मोटरसाइकिल सहित शराब की बोरियां छोड़कर मौके से फरार हो गए। मौके से दो मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया गया। बरामद शराब में आरएस की 375 एमएल 24 बोतल, आरसी 29 बोतल, एसआर 48 बोतल, आईबी 25 बोतल कुल 116 बोतल जप्त की गई। जिसकी कुल मात्रा 43 : 500 लीटर शराब जप्त हुई। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि मोटरसाइकिल मालिक का पता चल गया है पुलिस कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दे रही है जल्द ही शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *