स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से 11 वर्षीय किशोर डूबा, शव की तलाश जारी ।। Inquilabindia

स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से 11 वर्षीय किशोर डूबा, शव की तलाश जारी ।। Inquilabindia

CollageMaker 20220410 085914317

नवगछिया। परबत्ता थाना क्षेत्र के शंकरपुर महादेवपुर गंगा घाट पर शनिवार को दिन के साढ़े 11 बजे स्नान करने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गया। मृतक खरीक प्रखंड के राघोपुर नन्हकार निवासी बालेश्वर ठाकुर का 11 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार बताया जाता है।

जानकारी के अनुसार धीरज चार/पांच हमउम्र बच्चों के साथ उक्त गंगा घाट पर स्नान करने गया था। जहां पैर फिसल जाने से धीरज गहरे तेज पानी मे चला गया और वह डूब गया। बांकी के बच्चों ने धीरज को डूबते देखा तो शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे लेकिन तबतक धीरज पानी मे गायब हो गया था ।

सूचना पाकर परबत्ता थाना पुलिस ( POLICE ) महादेवपुर गंगा घाट पहुंच, एसडीआरएफ टीम के साथ गोताखोरों की मदद से शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन खबर लिखे जाने तक धीरज के शव का कही पता नही चल सका था। मृतक धीरज मध्य विद्यालय शंकरपुर में पांचवी कक्षा का छात्र था।

INQUILABINDIA
INQUILABINDIA

मृतक का पिता बालेश्वर ठाकुर पंजाब में मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करते हैं। धीरज तीन भाई, चार बहन में सबसे छोटा व प्यारा लड़का था। पिता को घटना की सूचना फ़ोन पर दिया गया वे बेसुध हो गए उनका तबियत खराब हो गया। इधर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। माँ गीता देवी पुत्र को ढूंढकर दहाड़ मारकर रो रही है, वह बार-बार बेहोस हो जाती है।

दादी मोना देवी समेत सभी भाई बहनों का रोरोकर बुरा हाल है। राघोपुर के सरपंच प्रमोद मंडल व अन्य सभी परिजनों को सांत्वना व ढाढस बंधा में जुटे है। परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि गोताखोरों की मदद से शव ढूढने का प्रयास जारी था। पूर्व जीप सदस्य विजय मंडल, मुखिया मनोज मंडल, तुलसी मंडल, आनंद कुमार गुप्ता, बाल्मीकि मंडल, राकेश कुमार, संजीत कुमार, जीतन मंडल आदि समाजसेवीयो ने मृतक के परिजन को सरकारी सहायता राशी देने की मांग खरीक सीओ से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *