- सचिव के द्वारा पढ़ा गया उपलब्धियों का रिकार्ड
- 10 वर्षों में काफी उपलब्धि मिली नवगछिया को
बिहपुर : भागलपुर जिले के बिहपुर के रेलवे मैदान पर शनिवार को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ ने अपना 10वां वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाया। समारोह की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मो इरफान आलम व संचालन मो शमीम मुन्ना कर रहे थे। वर्षगांठ समारोह के मुख्य अतिथि बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार व थानाध्यक्ष बिहपुर राजकुमार सिंह थे।
मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही अपने सम्बोधन में संघ के द्वारा ग्रामीण खेल व खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए किया जा रहे प्रयास की सराहना किया।
इस मौके पर समाजसेवी सोनवर्षा निवासी उत्तम कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल,कल्याण झा ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की।वहीं समाजसेवी सह भाजपा नेता संजय राय, बबलू मोदी, मुकेश पोद्दार,सन्नी पोद्दार, ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।
इस मौके पर संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव ने बीते 10 वर्षो के उपलब्धिये का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत पेश किया।बताया गया कि इन 10 वर्षो में संघ के जुड़े खिलाड़ियों ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर तक की खेलों में अपनी सहभागिता निभाई।
इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर, राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार, अमन कुमार, रवि राहुल कुमार, नंदनी कुमारी, चांदनी कुमारी, जोति कुमारी, कुमार , अविनास कुमार, गुलशन कुमार, सन्नी कुमार , मुकुल कुमार, पुष्कर कुमार, दिनकर कुमार, गौतम कुमार,अजित कुमार,घनश्याम कुमार, कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी व गणमान्य लोग शामिल हुए।