10 एल टी एस पर मिनट क्षमता वाला आक्सिजन कंसट्रेटर DM को सौंपा
श्रवण आकाश, खगड़िया बीते दिन बुधवार को परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा तीन 10एलटीएस पर मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खगड़िया सदर अस्पताल हेतु डीएम को दिया गया।साथ ही उन्होंने डीएम से जिले में कोरोना के वर्तमान स्थिति के बारे में जानकरी ली तथा अभी तक 8 वेंटिलेटर अस्पताल में पडे हैं उसपे भी गम्भीरता से सवाल उठाये। सदर हॉस्पिटल में ऑक्सिजन पाइपलाइन भी नहीं लगा हैं और अब तक ICU भी नहीं चालू हो पाया हैं। इसपर चिंता जाहिर की वहीं ट्रेनिंग को लेकर भी विशेष दिशा निर्देश भी दिए।
वहीं विधायक डॉक्टर संजीव ने कहां कि बिहार कोरोना की लड़ाई से जीत रहा है लगातार संक्रमितों की संख्या घट रही है संक्रमित लोग अधिक संख्या में ठीक होकर लोग घर लौट रहे है।