चोरी गई ट्रेक्टर के साथ 01 अपराधी गिरफ्तार

Screenshot 20241224 080550 Chrome

नवगछियाझंडापुर पुलिस ने चोरी की घटना पर कार्रवाई करते हुए 3 दिन पूर्व चोरी की गई ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है कर लिया है साथ ही एक अपराधी को भी मौके से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में ट्रैक्टर के मालिक थाना क्षेत्र के शेख ओला झंडापुर गांव निवासी शेख सिराज के पुत्र मोहम्मद गुलजार ने झंडापुर थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी का मामला दर्ज कराया था। ट्रैक्टर ट्रैक्टर मालिक ने पुलिस को बताया था कि ट्रैक्टर BR11GE0753 NH 31 स्थित रोमा पेट्रोल पम्प पर प्रति दिन लगा कर रखते थे.

img 20241220 wa00012026428408922315355

जिसे अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर ट्रोली सहित चोरी कर ली गई। इस संबंध में झंडापुर थाना कांड सं0-130/24 दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में सी०सी०टी०पी० फुटेज एवं मानवीय तकनीकी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त मो० दालिश पे०-खानी साथ-उजानी इंगली टोला थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को गिरफ्तार एवं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया साथ ही चोरी गई ट्रेक्टर को बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *