होली में नीतीश के खास विधायक हुए आउट ऑफ़ कंट्रोल, बोले- भांग दारू नहीं बूटी है, गाना गाकर खूब नाचे

mandal s 650 032216102111

 बिहार में होली में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. नीतीश सरकार का फरमान है कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर होली के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगा.

WhatsApp Image 2021 03 29 at 10.57.34 1

सीएम के इस निर्देश की धज्जियां कोई और नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के बाहुबली विधायक उड़ा रहे हैं. गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने होली के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल की ऐसी की तैसी कर दी और कहा कि भांग कोई दारू नहीं है. यह बूटी है.

मामला बिहार के भागलपुर जिले का है, जहां  नवगछिया के गोपाल गौशाला में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल होली के कार्यक्रम में शामिल हुए. बिहार सरकार के रोक के बावजूद भी सार्वजनिक स्थल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क लगाने के नियमों की धज्जियां उड़ा दी गईं. खुद नीतीश के ख़ास विधायक गोपाल मंडल भी होली के गाने पर खूब नाचे और उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. जोगिरा सारा रारा… की धुन पर उन्होंने न सिर्फ ठुमके लगाए, बल्कि होली के चढ़ते परवान के बीच उन्होंने भांग पर भी ज्ञान भी दे डाला. 

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19

गोपालपुर विधायक ने भांग पर अपना ज्ञान देते हुए कहा कि भांग कोई दारू नहीं है. यह घास बूटी है. कोई नहीं कह सकता है कि यह नशे का चीज है. लेकिन इससे सावधान रहने की आवश्यकता है.

IMG 20210327 WA0023

चार पांच गिलास एक साथ पी लेना हानिकारक हो सकता है. इसलिए एक गिलास पीजिये और होली का आनंद लीजिये. विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं भी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *