हेल्प फ़ॉर सोसाइटी के कार्यकर्ता तारापुर के साथ साथ बिहार के सभी राज्यो में भी निःशुल्क रक्त सेवा दे रहे है।
इसी कड़ी में भागलपुर निवासी प्रमिला देवी जिनका बायां पैर टूट जाने का कारण उनको कांगेश्वर हॉस्पिटल भगालपुर में भर्ती कराया गया।
आज उनका ऑपरेशन होना था तब डॉक्टर ने उनके परिजन को रक्त की कमी बताया किसी तरह उन्होंने हेल्प फ़ॉर सोसाइटी के संस्थापक किशन केशरी से संपर्क किया ।
फिर किशन ने अपने हेल्प फ़ॉर सोसाइटी के कार्यकर्ता सोनू जी से रक्तदान कराया और बता दे कि सोनू जी का पहला रक्तदान था।
और साथ ही साथ रक्त को ice box के साथ भगालपुर भेजा गया।
मौके पर हेल्प फ़ॉर सोसाइटी के टीम अमन कुंदन मौजूद थे।