कहलगाँव-संवाददाता पिन्टू कुमार (घोघा) एक महिला बुजुर्ग ने अपने बेटे बहुओं के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने का मामला घोघा थाना में दर्ज कराया है ll घोघा के पन्नूचक गाँव -बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि पूत सपूत तो क्यों धन संचय और पूत कपूत तो क्यों धन संचय.हम अपनी औलाद से उसके फर्माबरदार होने की आशा करते हैं.एक माँ के कदमों में जन्नत है यह बचपन से पढ़ते आये है मगर आज भी इस दुनिया में कई ऐसे कमजर्फ है जो अपनी माँ को तकलीफ देना तो छोड़िये मौके पाते ही मारपीट पर उतारू हो जाते है.आज ऐसा ही एक वाक्य पन्नूचक बस्ती में देखने को मिला जब एक शराबी और नशेबाज बेटे ने अपने नशे के खातिर पैसे मांगे और माँ ने नहीं दिया तो उसने अपनी बुजुर्ग माँ को मार मार कर अधमरा कर दिया,और मारा समझकर उसको छोड़ कर भाग गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला देवी पति स्वर्ग अंगद मंडल घर पन्नूचक घोघा जिला भागलपुर की रहने वाली हैंl
माँ ने बताया कि मेरे पुत्र डोली मंडल पिता स्वर्गअंगद मंडल आया मैंने उनसे अपना खाने पीने के लिए अनाज और अपना 10,000/रू (पैचा के रूप में लिया था )अपने पुत्र डोली मंडल से माँगा.इतने पर डोली मंडल ने मुझे गाली गलौज देने लगा.जब मैंने गाली देने से मना किया तो डोली मंडल ने अपने हाथ में लिया करीब 3 हाथ की बांस के डंडा से जान मारने की नियत से मेरे माथा पर मारा.मैंने अपना बाया हाथ से माथा बचाया.मेरे बाया हाथ में डंडा लगा.मेरी हाथ काफी भूल गया.पुनः जान मारने की नीयत से मेरे माथा पर मारा जो मेरे दाया कंधा पर लगा.जब मैं गिर गई तो मेरे पंजराठी में मारा.जब मेरा छोटा पुत्र योगेश मंडल और पुतोहू अनीता देवी पति योगेश मंडल बचाने आया तो इस दोनों को डोली मंडल और डोली की पत्नी मीना देवी ने अपने अपने हाथ में लिए डंडा से मारना एवंअनीता देवी को झाड़ू और डंडे से मारा तथा डोली मंडल ने अनीता देवी का कपड़ा फाड़ कर पीठ में डंडा से मारा.डोली मंडल ने योगेश मंडल को जान से मारने के लिए माथा पर लाठी मारा.योगेश मंडल ने अपना माथा बचाया तो व लाठी बाया कलाई में लगा.पुनः दूसरा लाठी छाती पर में मारा.पहले भी डोली मंडल ने मुझे मारा था.अब डोली मंडल का आता है कि केस करेगा तो जान से ही मार देंगे.हल्ला होने पर समाज का लोग आये तो किसी तरह हम तीनों आदमी का जान बचा मुझे काफी दर्द हो रहा है.मेरा इलाज करवाया जाय.इसके लिए थाना जब मैं गई केस करने के लिये. उस पर कोई कानूनी प्रक्रिया किया गया.आशा है मुझे आप लोग न्याय दिलवा देंगे.इसके लिए सभी मीडिया कर्मियों का सदा आभारी बना रहूंगा!!
हाय कलयुग- बेटे बहुओं ने माँ को ही पीटकर किया अधमरा…
हाय कलयुग- बेटे बहुओं ने माँ को ही पीटकर किया अधमरा…
