हाजीपुर में दिनदहाड़े HDFC बैंक में एक करोड़ 19 लाख की लूट ।। InquilabIndia

हाजीपुर में दिनदहाड़े HDFC बैंक में एक करोड़ 19 लाख की लूट ।। InquilabIndia

IMG 20210610 154333

बिहार में बैंक लूट का एक सनसनीखेज मामला सामना आया है। यहां वैशाली जिले के हाजीपुर में जरुआ इलाके में बाइक सवार 5 बदमाशों ने HDFC बैंक से दिनदहाड़े एक करोड़ 19 लाख रुपए लूट लिए। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह जैसे ही बैंक खुले, उससे थोड़ी देर बाद करीब 11 बजे लुटेरे बैंक में घुस गए और दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। लुटेरों ने बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया और एक ग्राहक के भी 44 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *