बिहार में बैंक लूट का एक सनसनीखेज मामला सामना आया है। यहां वैशाली जिले के हाजीपुर में जरुआ इलाके में बाइक सवार 5 बदमाशों ने HDFC बैंक से दिनदहाड़े एक करोड़ 19 लाख रुपए लूट लिए। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह जैसे ही बैंक खुले, उससे थोड़ी देर बाद करीब 11 बजे लुटेरे बैंक में घुस गए और दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। लुटेरों ने बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया और एक ग्राहक के भी 44 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।
हाजीपुर में दिनदहाड़े HDFC बैंक में एक करोड़ 19 लाख की लूट ।। InquilabIndia
हाजीपुर में दिनदहाड़े HDFC बैंक में एक करोड़ 19 लाख की लूट ।। InquilabIndia
