स्‍वतंत्रता दिवस की खुशियों में होगी बढ़ोत्तरी, भारत हासिल करने जा रहा बड़ी कामयाबी

स्‍वतंत्रता दिवस के जश्‍न की तैयारियों के बीच भारत अपने बहुप्रतीक्षित जियो इमेजिंग उपग्रह जीसैट-1 को 12 अगस्‍त को लॉन्च करने जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 12 अगस्‍त को जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले इस उपग्रह को लॉन्‍च किया जाएगा. इस…

images 1

स्‍वतंत्रता दिवस के जश्‍न की तैयारियों के बीच भारत अपने बहुप्रतीक्षित जियो इमेजिंग उपग्रह जीसैट-1 को 12 अगस्‍त को लॉन्च करने जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 12 अगस्‍त को जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले इस उपग्रह को लॉन्‍च किया जाएगा. इस उपग्रह का कोडनेम ईओएस-03 रखा गया है.

ISRO ने जानकारी दी है कि इस उपग्रह का प्रक्षेपण 12 अगस्त को सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर किया जाएगा. हालांकि यह मौसम संबंधी स्थिति पर निर्भर करेगा. ईओएस-03 अति उन्नत उपग्रह है, जिसे जीएसएलवी एफ 10 यान की मदद धरती की कक्षा में स्थापित किया जाएगा. अभी तक इस उपग्रह का प्रक्षेपण कोरोना महामारी के कारण टला हुआ था.

इससे पहले इस साल 28 फरवरी को इसरो ने 18 छोटे उपग्रहों को भी लॉन्‍च किया था. इनमें देसी और विदेशी उपग्रह शामिल थे. अंतरिक्ष विभाग के राज्‍य मंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में संसद में दावा किया था कि ईओएस-3 पूरे देश की रोजाना 4-5 बार इमेजिंग करने में सक्षम है और जल स्रोतों, फसलों, वनस्पति की स्थिति और वन क्षेत्र परिवर्तन की निगरानी के लिए उपयुक्‍त है. यह बाढ़ और चक्रवात की भी सटीक जानकारी मुहैया कराएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *