स्कुली रास्ते पर अतिक्रमण हटाने को लेकर छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय भरसो के पास स्कुली आवागमन पथ पर अतिक्रमण के विरोध में शुक्रवार को विद्यालय के दर्जनों छात्र – छात्राओं और शिक्षकों ने अगुआनी- नारायणपुर जीएन बांध पर मजबूरन आक्रोशित भरी मुद्रा में बीच सड़क पर बैठकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते दिखे। वहीं शिक्षकों, ग्रामीणों और छात्र छात्राओं द्वारा…

IMG 20220311 WA0039
IMG 20220309 WA0010 5

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय भरसो के पास स्कुली आवागमन पथ पर अतिक्रमण के विरोध में शुक्रवार को विद्यालय के दर्जनों छात्र – छात्राओं और शिक्षकों ने अगुआनी- नारायणपुर जीएन बांध पर मजबूरन आक्रोशित भरी मुद्रा में बीच सड़क पर बैठकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते दिखे। वहीं शिक्षकों, ग्रामीणों और छात्र छात्राओं द्वारा जिला प्रशासन और जिलाधिकारी से स्कुली रास्ता पर से जल्द अतिक्रमण हटवाने को लेकर बुलंद आवाज में मांगे प्रारंभ शुरू कर दिया। साथ ही साथ मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन – चार दिनों पूर्व ही एक व्यक्ति ने रास्ते को अतिक्रमित करते हुए स्कुली रास्ते को पूर्णरूपेण बंद कर दिया गया। जिससे समस्त छात्र छात्राओं और शिक्षकों को विद्यालय आवागमन में काफी समस्याओं को झेलने पड़ने प्रारंभ हो गई। अंततः मजबूर होकर परबत्ता शिक्षकों द्वारा परबत्ता अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रसुन को भी लिखित आवेदन दिया गया था, जिसपर फिलहाल किसी कारणवश कोई समाधान नहीं हो पाई थी। जिसके कारण शिक्षकों और छात्र छात्राओं को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ा।

IMG 20220311 WA0042

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार ने बताया कि इस मामले की सुचना लिखित रूप से अंचल अधिकारी अंशु प्रसून को दिया था, लेकिन उनके द्वारा इस मामले को तत्काल इग्नोर कर दिया गया था। फिलहाल शिक्षक सहित छात्र छात्राएं पास के निजी जमीन में वैकल्पिक रास्ता तलाश कर विद्यालय आते-जाते रहे। लेकिन दुर्भाग्यवश शुक्रवार को संबंधित व्यक्ति ने भी अपनी निजी जमीन से होकर विद्यालय आने-जाने पर रोक लगा दिया। ऐसे में पूर्णरूपेण विद्यालय का रास्ता बाधित होने के बाद शिक्षक एवं छात्राओं ने सड़क पर बैठ प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया।

IMG 20220311 WA0040

वहीं इस मामले को लेकर सूचना पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया कि विद्यालय के सड़क अतिक्रमण की जानकारी पूर्व में ही सीओ को दिया गया था। लेकिन सीओ द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया। जो कि निंदनीय सवाल परबत्ता सीओ पर खड़ी होती हैं। जो कि शिक्षा व्यवस्था की भी समस्या पर अविलंब कार्रवाई ना कर हाथ धरे नींद्रा वस्था में सोए रहें ‌।

IMG 20220311 WA0041

अंततः इस मामले को लेकर परबत्ता अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रसुन भी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। साथ ही साथ आगामी तीन दिनों के अंदर इस मामले की पुर्ण समाधान का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं परबत्ता सीओ अंशु प्रसून ने बताया हे कि जानकारी मिलते ही वे उस जगह पर अपनी अन्य आवश्यक कार्य छोड़ इस कार्य को पहले देखने पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बाधित रास्ते को भी तत्काल खुलवाया और उन्होंने बताया कि स्कूल के रास्ते को लेकर स्थानीय स्तर पर कुछ दिक्कतें हैं, जिसके निराकरण के लिए जमीन की मापी कराने के निर्देश अंचल अमीन को दी गई है। उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द इस मामले की पुर्ण समाधान कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *