सोशल मीडिया फ़िर हुआ लडका लडकी का बिडीयो हुआ बायरल ।।

सोशल मीडिया फ़िर हुआ लडका लडकी का बिडीयो हुआ बायरल ।।

IMG 20220122 WA0014

मुंगेर से पीयूष कुमार की रिपोर्ट

मुगेर के हवेली खडगपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद गाव के ऐक लडकी के
साथ भाग कर जमुई के मंदिर में शादी कर ली गई रमनकाबाद निवासी बिक्की कुमार शादी के बाद लडका लडकी नाना घर चले गए फिर लड़की के माँ को पता चला तो आकर लडकी को जिनहारा में रखा और और लड़की पति को उनके पिता घर पे ले गए और बोल रही थी अपनी मम्मी को मुझे घर ले चलो नहीं ले गया मेरा नाम पूजा कुमारी मेरा पिता का नाम बिनोदि तुरी मैं आप सभी को हकीकत बताने जा रहा हू मै बिक्की से 5 साल से लव कर रहा था घर में किसी बात पर घर झगड़े होने के कारण 3 हजार रूपये दिये और बोले जाओ जिससे तुम लव करती हो उसके साथ भाग जाओ मैं बिक्की से लव करता था इसलिए मैं बिक्की मुझे जिनहारा के लोगो भी स्पोर्ट किया और में जिनहारा से भाग कर बिक्की के पास चली आई मुझे कोई अपहरण नहीं किया मेरा मम्मी पापा बड़े पापा
मेरा मम्मी मुझसे कभी कभी मिलाने के लिए जिनहारा आती थी और मुझे सिखाती थी की तुम बिक्की साथ भाग कर शादी कर ले बिक्की काम करने के लिए गया था तब मेरी मां ने कहा तुम वहा भाग कर चली जा: मेरा पति बिक्की के पिता नरेश तुरी माता का नाम प्रेमिया देवी भाई पर जो मेरे पापा अपहरण के जो मुकदमा दर्ज कराया है वो झूठ है असली गुणेगार मैं हु की अपने मर्जी से जीनाहरा से मुझे अपना पति के पास आया हूं मेरा पिता बिनोदी तुरी मेरा मम्मी मेरा बरपीता घनश्याम तुरी जी का कहना है मेरे माता का नाम फुलवा देवी पिता बिनोदी तुरी बड़ा पापा का नाम घनश्याम तुरी साथ ही साथ गाओ के कुछ लोगो पूजा जी का कहना है मेरे माता का नाम फुलवा देवी पिता बिनोदी तुरी बड़ा पापा का नाम घनश्याम तुरी साथ ही साथ जिन्हरा जहां पर में था वहा के कुछ लोगो का भी सहयोग है मुझे भगाने के लिए लड़की
अपनी मर्जी से लड़के के साथ भाग गई थी और शादी की है। लड़के ने मुझसे कोई जोर जबरदस्ती नहीं की, अब मैं आगे भी उसी के साथ रहना चाहती हूं। यह बयान एक लड़की ने दिया

और सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल विडियो

लड़की लडका सोशल मिडीया से लगाई गुहार

लड़की के घर से भागने के बाद उसके पिता ने लड़के और लडके परिवार के खिलाफ अपहरण की धाराओं में हवेली खड़गपुर थाना मे एफआइआर दर्ज कराई है लडकी पिता ने
5 वर्ष अधिक से लडकी लडका से पियार करता था और उसने यह बयान दिए हैं कि वह अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के शादी किये है
लड़की के बताया अधिकारों के बारे में भी सतर्क रहना पड़ेगा। लड़की एवं लड़के की पारिवारिक व सामाजिक पृष्ठभूमि, उनकी उम्र, परिपक्वता व समझदारी को भी ध्यान में रखना होगा। लड़की को पता था कि वह अपने परिजन को छोड़कर लड़के के साथ शादी कर रही है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता की लडका लडकी को जबरन शादी कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *