श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के कुल्हाड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 02 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 में सेविका आशा साहू पर दर्जनों ग्रामीण केंद्र संचलित मामले को लेकर इन दिनों तनाव में हैं। जिसको लेकर पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों पक्षों ने संबोधित बाल विकास परियोजना अधिकारी सीडीपीओ कामिनी कुमारी को उक्त मामले में बिना किसी टाल मटोल किए अविलंब कार्रवाई करने की मांग किया। साथ ही साथ केन्द्र संचालन कर संबंधित पदाधिकारी से सांठ – गांठ बना सेविका आशा साहू द्वारा मनमाने तरीके से टी.एच.आर वितरण कर निर्धारित वजन से कम अनाज वितरण करने की बात बताई और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभद्र शब्दों का उपयोग कर अनुशासन हीनता का परिचय देने की बातें बताई।
वहीं मौजूद वार्ड प्रतिनिधि पप्पू साह, रोबैन कुमार, सौरभ कुमार, नीतिश कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि सेविका द्वारा लगातार मनमानी को लेकर प्रेम पुर्वक सवाल किया तो उसपर अभद्र शब्दों का टीका टिप्पणी करने से बाज नहीं आई। वहीं टी.एच.आर वितरण में भी लगातार घोटाले करती आई हैं। इसपर भी जब दर्जनों लोग के समक्ष पुछा तो आग बबूला हो चिल्लाने प्रारंभ कर बोली कि जहां जाने है जाइए,जो करनी है कीजिए, लेकिन कोई अधिकारी पदाधिकारी मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। अंततः मेरी जैसी मर्जी करेगी वैसे ही केन्द्र संचालन करूंगी,ना कि आपके कथनानुसार कुछ करेंगे। अर्थात आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका आशा साहू के द्वारा इस रवैए का जमकर विरोध किया।
वहीं इधर सेविका आशा साहू ने बताई कि मुझे कुछ लोगों द्वारा लगातार केन्द्र संचालन में पड़ेशानी कर रहे हैं। रहीं बात टी.एच.आर वितरण में अनियमितता या फिर निर्धारित मात्रा से कम वितरण की तो ये कुछ हद तक सही है, लेकिन अन्य केंद्रों पर की सेविकाओं द्वारा निर्धारित वजन से ज्यादा हीं मैं वितरित करतीं आ रही हुं। वे लोग जबरन मेरे ऊपर झूठी आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं अभद्रता की आरोप तो सरासर ग़लत और बुनियाद हैं। इस बात को लेकर आप या फिर कोई भी कहीं किसी से भी पुछताछ कर सकते हैं। अंततः इस मामले को लेकर मैं भी आगामी दिन बाल विकास परियोजना कार्यालय में शिक़ायत दर्ज कराऊंगी।
वहीं इस मामले को लेकर बाल विकास परियोजना परबत्ता के पदाधिकारी व सीडीपीओ कामिनी कुमारी ने बताई कि इस मामले को लेकर मुझे अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलने के बाद मैं खुद से केन्द्र सेविका के इस रवैया को जांच करूंगी और यदि जांच व पुछताछ में सेविका आशा साहू दोषी पाई गई तो अवश्य उचित कार्रवाई करूंगी। मैं अपने क्षेत्र के किसी भी केंद्रों पर किसी तरह की कोई अनियमितता या फिर अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं करूंगी।