भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुरारका कॉलेज के समीप गुटखा दुकानदार ने गुटखा होकर की जमकर किए पिटाई। इस मामले में गुटखा होकर सोनू कुमार ने बताया कि मुरारका कॉलेज के समीप गुटखा दुकानदार पप्पू यादव ने हम से 225 रुपया का गुटखा खैनी उधार में लिया था । बाकी रहने पर पैसा के लिए दौड़ाया जा रहा था । और पैसा देने का नाम नही ले रहा था इसी को लेकर आज पप्पू यादव ने गली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।और जान मारने की धमकी देते हुए मारपीट किए। तभी अपनी जान बचाते हुए थाना पहुँचे। इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है।वहीं पुलिस ने घटना की छानबिन में जुट गई है।