भागलपुर सुल्तानगंज में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष चंदन कुमार ने अपने लेटर पेड के माध्यम से रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी से वेक्सिनेशन के साथ साथ कोरोना जांच कराने की मांग की है। इस दौरान नगर अध्यक्ष चंदन कुमार ने अपने लेटर पेड के माध्यम से कहा है कि सुल्तानगंज में जहाँ भी अपने वैक्सीनेशन की व्यवस्था किया है कृपया वहां कोरोना जांच की भी व्यवस्था किया जाए जिससे किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो क्योंकि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव होता है और अगर वह अंजान में वैक्सीन लेता है तो उस पर गलत असर पड़ सकता है। शहर के अंदर अचानक किसी भी समय कोरोना जाँच की भी व्यवस्था किया जाए जिसे संक्रमितो की संख्या का पता चल सके। वही भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी संजय चौधरी ने जिलाधिकारी सुब्रत सेन से लैब टेक्नीशियन डॉक्टर की कमी एवं मेडिकल स्टाफ जल्द का जल्द इन सभी रिक्त पदों का योगदान दिलवाने की मांग जिलाधिकारी से किये। इस दौरान नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी एवं जिला प्रवक्ता विकास कुमार करण मौजूद थे।