Site icon INQUILAB INDIA

सुल्तानगंज प्रखंड के दो पंचायतों में सात डीलर की पंजीयन जांच करने डीसीएलआर तथा सीओ शंभुशरण राय पहुंचे।

IMG 20210623 WA0118

भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के अकबरनगर तथा इंग्लिश चिचरौन में जन वितरण प्रणाली के सात दुकादारों का पंजीयन जांच करने डीसीएलआर ग्रीरीजेश कुमार, सीओ शंभुशरण राय पहुंचे।इस दौरान डीलर किशोर गुप्ता के यहां अनाज के रख रखाव की जानकारी लेते हुए पंजीयन कि जांच प्रताल करते हुए। अनाज के रखे बोरे का मिलान किए। इस दौरान डीसीएलआर एवं सीओ शंभुशरण राय ने बताया कि जिला के निर्देश पर प्रखंड के अकबरनगर में तीन डीलर एवं इंग्लिश चिचरौन में चार डीलरों कि पंजीयन जांच प्रताल करते हुए निर्देश दिए गए कि सरकार के निर्देश का पालन करते हुए एपीएल व बीपीएल के गरीबी रेखा के कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज देने कि बात कही साथ ही अनाज के रख रखाव अच्छी तरिके से रखने का निर्देश दिए डिलरों के द्वारा हो रही कालाबाजारी पर नकेल कसते हुए फटकार लाए।

Exit mobile version