सुल्तानगंज कुमारपुर गांव के युवक ने शंभूगंज प्रखंड के वीरधौना गांव निवासी युवती से बिना दहेज रचाई शादी ।।।

सुल्तानगंज कुमारपुर गांव के युवक ने शंभूगंज प्रखंड के वीरधौना गांव निवासी युवती से बिना दहेज रचाई शादी ।।।

IMG 20210605 WA0028

सुल्तानगंज कुमारपुर गांव के युवक ने शंभूगंज प्रखंड के वीरधौना गांव निवासी युवती से बिना दहेज रचाई शादी ।।।

युवक ने समाज के सामने मिसाल पेश किए।

भागलपुर सुलतनगंज मे 2 जून को कुमारपुर गांव के रोहित कुमार ने गांव के ही काली मंदिर में वीरधौना के संजय मंडल की पुत्री काजल कुमारी से बिना दहेज विवाह किया। संभवतः शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में यह पहली इकोफ्रैंडली शादी है। जिसने सभी को संदेश दिया कि दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए बिना बराती के विवाह कर खर्चीली शादी से बचें दरअसल बिरधौना गांव के संजय मंडल की पुत्री काजल कुमारी इंटर तक पढ़ाई जैसे ही पूरी की इसके बाद परिजन उसकी शादी का दहेज की चिंता करने लगे । किंतु काजल हमेशा दहेज का विरोध करती रही उसे घर में जब भी शादी की चर्चा होती तो काजल दहेज देने के नाम सुनकर ही भड़क जाती थी। उसे ऐसे वर की तलाश थी जो दहेज मुक्त शादी करें इसी बीच सुल्तानगंज के कुमारपुर गांव के निजी स्कूल के शिक्षक रोहित कुमार पिता गिरानंद सिंह भी दहेज प्रथा का विरोध करते मिले और दोनों की विचारधारा मिलने पर परिणय सूत्र में बंध गए ।
रोहित और काजल की विचारधार नीली और परिणय सूत्र में बंद गए हालांकि दोनों की शादी के बाद समाज में तरह-तरह की चर्चाएं हुई। किंतु शादी के बाद दोनों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बताया कि दहेज लिए बिना विवाह करने की भी इच्छा जो पूरी हो गई । रोहित कुमार ने बताया कि परिवार की इच्छा थी कि दहेज लिए बिना विवाह करना है उसने सहर्ष इन निर्णय का स्वागत किए लेकिन उसकी भी मंशा थी कि दहेज प्रथा समाप्त करने के साथ हरियाली का संदेश देने का यहां शादी के बाद विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने घर में अर्धांगिनी के साथ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिए। दंपति को मिलेगा कन्या विवाह योजना का लाभ विडियो प्रभात रंजन शंभुगंज
सरकार के द्वारा चलाए जा रहे दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान का असर समाज में देखने को मिल रहा है हम वर-वधू को बधाई देते हैं साथ ही उनके सुखी जीवन की कामना करते हैं ऐसी शादी से समाज के लोगों को सीख लेने की जरूरत है बिना दहेज में बरात की शादी करने वाले दंपत्ति को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *