सुलतानगंज सीतारामपुर धर्मशाला सहित महिला अस्पताल में वैक्सीनेशन शिविर ।
भागलपुर सुलतनगंज सीतरामपुर धर्मशाला में 10 और महिला अस्पताल में 30 लोगों का कोरोना जांच कर टिका दिया गया । इस शिविर को सफल बनाने के लिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । DAY-NULM के नगर मिशन प्रबंधक कुमार अविनाश और राहुलदेव वर्मन,समाज सेवक वीरेंद्र कुमार यादव, साथ ही नर्मदा आजीविका समूह के सदस्य निशि शर्मा, सहेली आजीविका समूह से पार्वती देवी, अमन आजीविका समूह से प्रीति कुमारी और CRP अलका देवी के द्वारा घर-घर जा कर टीका लेने के लिए जागरूक किया गया और उन्हें वैक्सीनेशन शिविर तक लाया गया ।