वार्ड नंबर 20 एवं21 में पेयजल की समस्या के निदान के लिए कार्यपालक अभियंता बुडको भागलपुर को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र वार्ड नंबर 20 एवं 21 में पेयजल सुविधा घर घर मुहैया करवाई जाए इसी संदर्भ में 25 फरवरी 2021 को सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता बुडको भागलपुर ने आकर वार्ड नंबर 20 एवं 21 सहित वार्ड नंबर 6 एवं 8 आदि वाडो का निरीक्षण किया गया जिस पर सहायक अभियंता ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर उक्त सभी वार्डों की पेयजल की समस्या एवं सड़क मर मति आदि का कार्य संपन्न कर दिया जाएगा l
वही आशिया चक पंचायत के नव टोलिया गांव में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए माननीय विधायक महोदय ने कनीय अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि यथाशीघ्र टोला के जल समस्या को दूर करें तथा छूटे हुए लोगों को भी पानी का कनेक्शन जल्द दिया जाए तथा पाइप लीकेज की समस्या को से जल्द ठीक करें अन्यथा आगे की कार्रवाई की जाएगी l
सुलतानगंज विधायक प्रोफ़ेसर डा.ललित नारायण मंडल जी ने सुल्तानगंज में आए दिन हत्या एवं अपराधिक मामलों पर तत्काल नियंत्रण करने का निर्देश सुल्तानगंज का अंचल इंस्पेक्टर को दिया गया है
सुलतानगंज विधायक प्रोफ़ेसर डा.ललित नारायण मंडल जी ने सुल्तानगंज में आए दिन हत्या एवं अपराधिक मामलों पर तत्काल नियंत्रण करने का निर्देश सुल्तानगंज का अंचल इंस्पेक्टर को दिया गया है l
