भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरक्षण करने जीएम मनोज जोशी, डिआरएम यतेंद्र कुमार पहुँचे।इस दौरान बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, जदयु के नगर अध्यक्ष प्रो.संजय कुमार मंडल,क्षेत्रीय रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य अरुण कुमार सिंह,भाजपा नगर उपाध्यक्ष सुभाष पोद्दार ने मुलाकात करते हुए रेल यात्री की समस्याओं से अवगत कराया गया।साथ ही उत्तरी ओर से आने के लिए ग्रामीणों को शुल्भ रास्ता 10 ए से 10बी तक के लिए 18 फिट रास्ता का निर्माण की मांग एवं सुलतानगंज से देवघर के लिए ट्रेन की मांग व सभी ट्रेनो के ठहराव की मांग करते हुए।

बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने जीएम मनोज जोशी,डिआरएम यतेंद्र कुमार को अ़ंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए सुलतानगंज के मुलभुत समस्याओं का ज्ञापन सौपा गया।साथ ही जीएम मनोज जोशी एवं डिआरएम यतेंद्र कुमार ने निरक्षण के दौरान वृक्षा रोपन करते हुए स्टेशन परिसर के विभिन्न जगहों का निरक्षण करते हुए व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात अधिकारियों से किए।इस दौरान जीएम मनोज जोशी ने मिडिया को बताया कि जो भी समस्या है मेरे अधिकार क्षेत्र मे उसका निदान किया जाएगा।जो मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं उसके लिए स्टेट गर्वरर्मेंट से बातचीत कर सुलतानगंज से देवघर रेलवे लाईन चालू कर ट्रेन चलाने की बात कही। इस दौरान बोगी कोच नम्बर प्लेट का प्रपोजल सेंसंग कर चालु किया जाएगा।रेलवे हॉस्पिटल के लिए देख कर उसे भी चालू किया जाएगा। इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता अरुण कुमार चौधरी, अबध किशोर पाण्डेय, सुभाष पोद्दार, नवीन कुमार बन्नी,चंदन कुमार, कुमार श्रवण,संजय कुमार चौधरी ,एस.के प्रोग्रामर, दयानंद सिंह, विकास कुमार कर्ण एंव स्टेशन मास्टर सुनिल कुमार, दिपक कुमार, आरपीएफ इस्पेक्टर मुखो उपाध्याय, रेलवे आरपीएफ इंचार्ज सुधाशु कुमार सुधा एवं आरपीएफ जीआरपीएफ के जवान एवं रेलवे विभाग के कई अधिकारी मौजुद थे।