थानाध्यक्ष से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग। भागलपुर सुलतानगंज मे सभापति नीलम के आवास पर सभी दल के राजनेताओं के द्वारा शहर मे तीन दिनों से सफाई हडताल को लेकर सभापति निलम देवी से मुलाकात किए।इस दौरान कोंग्रेस के नेता विनय शर्मा एंव भाजपा के नेता अरुण चौधरी सहित सभी दल के नेताओं द्वारा शोब ए बरात व होली उत्सब को देखते हुए सफाई चालु करने की मांग कि । इस दौरान सभापति निलम देवी ने सभी दल ने पुलिस के द्वारा हमारे पुत्र सन्नी यादव को झुठे केस फसाया गया हैं।इसकी सीसीटीवी फुटैज दिखाते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की बात कहने पर सफाई हडताल को समाप्त कर सफाई चालु करने की बात कही ।वहीं सभी दल के राजनैताओं ने एक जुट हो कर भाजपा नेता अरुण चौधरी के नेतृत्व मे थाना अध्यक्ष डा. गौरव कुमार से मुलाकात करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की ।वहीं थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार ने सभी दल के नेताओं का परिचय लेते हुए निष्पक्ष जांच की बात कही साथ ही आप लोग निशचिंत रहे ऐसा कोई कार्यवाही नहीं की जाएगे।जो आप लोगों को परेशानी होगी।इस दौरान जदयु प्रखंण्ड अध्यक्ष प्रो.संजय मंडल,राजद के अफरोज आलम,अलीकाजमी, कासिम रजा,संजीव झा,रामायण शरण गुप्ता,लोजपा प्रखंण्ड अध्यक्ष अर्जुन पासवान, सहित वार्ड पार्षद एंव सभी दल के नेता मौजुद थे।
सुलतानगंज मे सभी राजनैतिक दल के नेताओं के पहल पर सफाई हडताल समाप्त।।
सुलतानगंज मे सभी राजनैतिक दल के नेताओं के पहल पर सफाई हडताल समाप्त।।
