भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर प्रागण मे प्रत्येक वर्ष की तरह मारवाड़ी समाज के द्वारा होलिका दहन किया गया।इस दौरान सैकडों की संख्या महिलाओं भाग लेकर होलिका दहन किए।इसको लेकर थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार, थाना इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर ने दल बल के साथ पहुच कर कडी सुरक्षाओं के बिच होलिका दहन किए गए।इस दौरान मारवाड़ी समाज के कार्यकर्ता पवन किसान, मनोज सिघानिया,वार्ड पार्षद रमायण शरण गुप्ता,एंव तमाम मारवाड़ी समाज के कार्यकर्ता मौजुद थे।