भागलपुर सुलतानगंज मे कृषि कानुन के विरोध मे राजद कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर भारत बंदी को लेकर सुलतानगंज शहर के बाजार ,बैंक एंव यातायात को.बाधित कर मुख्य बजार मै केन्द्र सरकार के खीलाप मे नारेबाजी करते हुए कृषि कानुन बिल वापस लेने,पेट्रोल, डिजल ,घरेलु गैस की महगाई पर प्रर्दश कर वापस लेने की मांग की गई।इस दौरान प्रखंण्ड राजद अध्यक्ष मो.मेराज,युवा प्रखंण्ड अध्यक्ष नटबिहारी मंडल,जिला महासचिव संजीव कुमार सुमन,नगर अधयक्ष अनरुध यादव ने मिडिया को बताया कि जब तक केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कृषि बिल वापस,पेट्रोल, डिजल,घरेलु गैस के दामों मे घढोती नहीं होगी तबतक आनदोलन जारी रहेगा।साथ ही विपक्षी दल के नेताओं द्वारा विधायक को विधानसभा सदन मे पुलिस प्रशासन द्वारा पिटवाने के सवाल पर कहा कि आजादी के पहला मौका हैं। लोकतंत्र की हत्या प्रयास किया जा रहा हैं।विपक्ष के अनुपस्थिति मे कानुन बनाया गया आम आबाम के शौषण के लिए प्रजातंत्र मै बोलते हैं उसकी आबाज को दबाने के लिए कानुध बनाई गई हैं। इस दौरान मो.मंजुर,दिवाकर मंडल,मुकेश ठाकुर,दिलिप गुप्ता, विशाल मोदी,विवेकानंद यादव,विजय यादव,एंव तमाम महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजुद थे।
सुलतानगंज मे भारत बंदी को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने एक जुट होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रर्दशन कर शहर सहित बैंकों को कराए बंद।
सुलतानगंज मे भारत बंदी को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने एक जुट होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रर्दशन कर शहर सहित बैंकों को कराए बंद।
