भागलपुर सुलतानगंज मे बढते करोना संक्रमण को देखते हुए थाना अध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार ने मास्क चेकिंग अभियान चलाकर शक्ति वर्ती ।जो दिलगौरी मोड़ से लेकर कृष्णगढ़ चौक बजार तक मास्क चेकिंग अभीयान चलाकर शक्ति वर्ती ।इस दौरान थानाध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार ने शहर मे पैदल फ्लैग मार्च करते हुए शहर के विभिन्न दुकानदारों सहित वाहन चालक एंव बजार जा रहे राहगीरों से मास्क चेकिंग अभीयान चलाकर पचास रुपये बिना मास्क के लोगों से फाईन वसुले ।।साथ ही थाना अध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार ने बढते करोना संक्रमण को देखते हुए सभी दुकानदारों को बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन के गाइड लाईन का पालन करते हुए।शाम सात बजे तक दुकान खोलने की बात कही जिससे बढते करोना संक्रमण पर रोक लग सके। इस दौरान थाना के एएसआई अशौक सिंह,विरप्रताप,जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, विक्रम कुमार सहित स्थानीय थाना के कई पुलिस कर्मी एंव सैफ जवान शामिल थे।
सुलतानगंज मे बढते करोना संक्रमण को देखते हुए थाना अध्यक्ष ने मास्क चेकिंग अभीयान चलाकर शक्ति वर्ती।।
सुलतानगंज मे बढते करोना संक्रमण को देखते हुए थाना अध्यक्ष ने मास्क चेकिंग अभीयान चलाकर शक्ति वर्ती।।
