सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज मे प्रार्चाय अमरकांत सिंह के मनमानी रवैये के कारण कॉलेज मे पढाई नहीं होने पर छात्र एंव छात्राओं ने कुलपति संजय कुमार चौधरी को लिखित अवेदन देकर गुहार लगाया हैं ।कि कॉलेज के प्रार्चाय अमरकांत सिंह के द्वारा कॉलेज मे पढाई नहीं होने छात्र छात्राओं को परेशानी होती हैं।साथ ही कॉलेज मे पानी पिने के लिए चापकल उपयोग नहीं हैं।शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई।इस मामले मे छात्र दिलिप कुमार ने बताया कि कॉलेज के प्रार्चाय अमरकांत सिंह के मनमानी के कारण पढाई नहीं होती हैं।साथ ही छात्र छात्राओं के पानी पिने के लिए चापकल की व्यवस्था एंव शौचालय दुरुस्त नहीं रहने कारण काफी परेशानी होना पढता हैं।इसको लेकर प्रार्चाय अमरकांत सिंह को कहने पर डाट फटकार लगाते हुए कार्यालय से भगा दिया जाता हैं। इस मामले को लेकर कुलपति संजय कुमार चौधरी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया गया हैं की ऐसे प्रार्चाय को हटाकर कॉलेज की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए।जिससे कॉलेज की पढाई व पानी एंव शौचालय की व्यवस्था हो सके।इस दौरान कॉलेज के छात्र सुमित कुमार, प्रियंका कुमारी, रुपा कुमारी, मो.रिहान ,सुरज झा,कर्ण कुमार ,राजेश कुमार, एंव तमाम कॉलेज के छात्र मौजुद थे।
सुलतानगंज मुरराका कॉलेज मे पढन पाढन एंव शौचालय की व्यवस्था नहीं होने पर प्रार्चाय के विरुध कुलपति को दिए लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग।
