भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के समिप रंगदारी नहीं देने पर जमकर मारपीट का मामला प्रकाश मे आया हैं।

वहीं इस मामले मे टिंकु कुमार पिता नरेश चौधरी मिर्जागांव के रहनेवाले ने थाना मे लिखित आवेदन देकर शिकायत किया हैं।कि अब्जुगंज निवासी आजाद साह उर्फ लसका पिता स्व।रामकृत साह ने शाम चार बजे अज्ञात चार लोगों से साथ मिलकर हमारे घर के पास आकर दारू का पैसा मांगने लगा ।

नहीं देने पर मारपीट करने लगा।तभी हमारी बहन छुडाने के लिए पहुची तो उसे भी मारपीट करते हुए गाली गलोज देते हुए दारु पिलाने कि बात कहते रहे । तभी गांव के लोगों ने देखने पर दौड पडे और मौके से फरार हो गए। घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को देने पर छानबीन मे जुट गई हैं।