भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के महेशी पंचायत वार्ड तीन मे रास्ता विवाद को लेकर अंचल प्रखंण्ड व जनता दरबार का लगा रहे हैं चक्कर ।वहीं इस मामले में निरजंन पासवान ने बताया कि महेशी पंचायत वार्ड तीन मे निजी जमीन मे घर बना हुआ है ।जो गोपाल पासवान द्वारा रजामंदी से तीन ,तीन फिट का रास्ता दो पक्षों मे तय हुआ था।जो कागजात मे लिखित होने पर भी रास्ता नहीं दिया जा रहा हैं।साथ ही हमारे जमीन पर भी रास्ता तीन फिट नहीं खोलने दिया हैं।इस मामले को लेकर महेशी पंचायत सरपंच तुलसी को आवेदन देने पर विपक्षी पार्टी को बुलाकर सॉल्व कराया गया ।तब पर भी सरपंच के बात पर इंकार भाग रहे हैं।तभी सरपंच द्वारा आदेश जारी कर दिए कि रास्ता अपने जमीन पर खोलने की बात कही गई हैं।इस मामले को लेकर थाना एवं अंचलाअधिकारी को लिखित आवेदन देने पर अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुआ हैं।साथ ही थाना मे जनता दरबार मे लगातार आ रहे हैं ।और जनता दरबार मे कोई कार्यवाही नहीं होने पर वापस घर जा रहे हैं।जिससे विपक्षी पार्टी गोपाल पासवान, संजय पासवान, विजय पासवान एंव अजय पासवान जमीन पर कब्जा कर रास्ता नहीं बनने देने पर गाली गलोज व मारपीट की धमकी दिया जा रहा हैं।
सुलतानगंज महेशी पंचायत वार्ड तीन के जमीन विवाद को लेकर अंचल व जनता दरबार का लगा रहे हैं चक्कर ।। InquilabIndia
![सुलतानगंज महेशी पंचायत वार्ड तीन के जमीन विवाद को लेकर अंचल व जनता दरबार का लगा रहे हैं चक्कर ।। InquilabIndia 1 IMG 20210321 WA0024](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210321-WA0024.jpg)