सुलतानगंज मनरेगा कार्यालय मे कार्यक्रम पदाधिकारी ने योजनाओं को चालु कर कार्य पुर्ण करने का निर्देश।।। भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड मनरेगा कार्यालय परिसर में कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन की गई इस बैठक में सभी पंचायत रोजगार सेवक सभी पंचायत तकनीति सहायक प्रदीप कुमार लेखपाल कनीय अभियंता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ संयुक्त बैठक की गई। इस बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा ने निर्देश दिए कि जलजीवन हरियाली के तहत सभी पंचायतो में 40- 40 सोख्ता और सभी पंचायतो 5 -5 पोखर को योजनाए चालू करने का व वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सभी पंचायतों में 2400-2400 पौधें लगाने के लिए लाभुक एवं स्थल चयन करते हुए प्रतिवेदन देने के लिए सभी पीआरएस पिटीए जेई को निर्देश दिया गया। 31 मार्च 2021तक सभी योजनाओं को कार्य पूर्ण करने की बात कही।पुनः सभी को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं पर 400- 500 मजदूरों को कार्य देना सुनिश्चित करे। अगर किसी मजदूर का पैसा अकॉउंट में नही आया है। तो मजदूर का a/c एवं आधार से जोड़ दे ताकि मजदूरों को बकाया पैसा एवं समय समय पर मिल सके । जिस योजना पर पिछले 3 वर्षों से कार्य नही हुआ है उसे बंद कर दे एवं जिसका खर्च शून्य है उसे डिलीट कर दे।इस दौरान मनरेगा कार्यालय के कर्मचारी मनोज कुमार , सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार शाहनवाज कुमार ,सौरभ कुमार, पंकज कुमार, प्रेम कुमार एवं तमाम कार्यलय के कर्मचारी मौजूद थे।
सुलतानगंज मनरेगा कार्यालय मे कार्यक्रम पदाधिकारी ने योजनाओं को चालु कर कार्य पुर्ण करने का निर्देश।।।
सुलतानगंज मनरेगा कार्यालय मे कार्यक्रम पदाधिकारी ने योजनाओं को चालु कर कार्य पुर्ण करने का निर्देश।।।
