सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ब्लाक के समिप चौरसिया कृषि केन्द्र के संचालक अजय चौरसिया को संध्या सात बजे अज्ञात सात अपराधियों ने दुकान पर चडकर ताबड़तोड़ लाठी डंटा से प्रहार करते हुए जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।सारी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो । जो आप साफ देख सकते हैं की चौरसिया कृषि केन्द्र के संचालन अजय चौरसिया की किस तरह अज्ञात सात अपराधियों ने लाठी ठंडा से प्रहार कर जानमारने की धमकी दि हैं।वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने खाद संचालक अजय चौरसिया को घायल देख परिजनों को सुचना देते हुए आन्न फानन मे ईलाज के रेफरल अस्पताल ले जाया गया।।डा.ने गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया।इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर पुलिस छानबीन मे जुट गई हैं।वहीं इस मामले मे घायल अजय चौरसिया ने बताया कि शाराब माफिया के लोगों हवला कर घायल किया हैं।सुबह शाराब को लेकर वार्ताबार्ती होने पर झनझट हुआ था।जो शाम मे आशा पासवान उर्फ असिया, के लोग ने ताबड़तोड़ हमला कर लाठी डंटा से प्रहार कर घायल किया हैं।
सुलतानगंज ब्लाक के समिप खाद संचालक को अज्ञात सात अपराधियों ने ताबड़तोड़ हमला कर जानमारने की धमकी।।
सुलतानगंज ब्लाक के समिप खाद संचालक को अज्ञात सात अपराधियों ने ताबड़तोड़ हमला कर जानमारने की धमकी।।
