भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड संसाधन केन्द्र के प्रागण मे डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया एड्रा इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर संस्था के माध्यम से चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को हाथों की स्वच्छता हेतु डिटॉल साबुन एवं स्कूल वापसी दिशा निर्देश किट का सुल्तानगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती के द्वारा डिटोल साबुन का वितरण किए गए।साथ ही दिशा निर्देश कोविड-19 के प्रति छात्रों को जागरूक करना है, दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए स्कूलों में तैयारी की जाएगी इससे बच्चे सुरक्षित स्कूल आ जा सके स्कूल में बच्चों की उपस्थिति, शारीरिक दूरी के साथ बैठने ,मास्क पहनने, सफाई स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु किट में सारी बातें विस्तृत से जानकारी दिए गए। ,इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है जिससे हम बीमारियों से बच सकते हैं एवं कोविड-19 से भी बचा जा सकता है, संस्था के जिला समन्वयक शंभू कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित सुरक्षा उपायों पर दिशा निर्देश बनाया गया है ,इस अवसर पर बीआरपी राजेश कुमार एवं सभी स्कूलों के शिक्षकों को डिटोल साबुन देकर बच्चों को जागरूक करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए गए।इस दौरान शिक्षक दिपक कुमार, प्रदिप कुमार,सुनिल गुप्ता, मृतुन्जय कुमार ,विनोद राम एंव तमाम शिक्षक मौजुद थे।
सुलतानगंज प्रखंण्ड संसाधन केन्द्र के प्रागण मे इंडिया एड्रा इंडिया के द्वारा प्राथमिक एंव माध्यमिक शिक्षकों को डिटॉल साबुन का वितरण किए गये।
