Site icon INQUILAB INDIA

सुलतानगंज प्रखंण्ड के भीरर्खुद पंचायत के उदाडिह गांव मे आग लगने से एक वृध्द की मौत।

WhatsApp Image 2021 02 26 at 4.32.57 PM

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के भीरर्खुद पंचायत के उदाडिह गांव के वार्ड 4 मे एक फुस के घर मे अचानक आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों ने आग को देखते ही आग बुझाने के प्रयास करने पर आग पर काबु पा लिया गया।लेकिन तबतक मे आग के चपेट मे आने से एक वृध्द की मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पया हैं धुआ होते देख कर आग को बुझाया गया लेकिन तबतक मे एक वृध्द सदानंद मंडल की मौत हो चुकी थी।इस मामले मे घटना स्थल पर मुखिया संजीव कुमार सुमन पहुच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए आग कैसे लगी घटना जानकारी लिए।इस दौरान मुखिया संजीव कुमार सुमन ने बताया कि आग कैसे लगी हैं इसकी पुस्टी नहीं हो पाई हैं।घर मे सदानंद मंडल पिता स्व.परमेश्वर मंडल अकेले रहने के कारण अचानक घर मे आग लगने से एक व्यक्ति सदानंद मंडल की मौत हो गई हैं।जिनका उम्र 50 वर्ष बताया जा रहा है।इनके दो छोटे बच्चे थे जो अपने खेतो मे काम करने चले गए थे।घर का मात्र एक सहारा था जो आग लगने के कारण झुलस कर मर गए अब इनका कैसे परिवार चलेगा।इस लिए प्रशासन से मांग कि इनके परिवार के सरकारी सहायता प्रदान कि जाए जिससे इनके परिवार का गुजर बसर हो सके। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष रतनलाल ठाकुर ,सीओ शंभुशरण राय पहुच।इस दौरान सीओ शंभुशरण राय ने परिजनों से मुलाकात करते हुए सरकारी सहायत राशि देने की बात कही।इस दौरान सीओ शंभुशरण राय ने मिडिया को बताया कि मृतक के परिजनों. को सरकारी सहायता राशी जो होगा उसे दिया जाएगा।घटना स्थल पर एक घंटा बाद दमकल गाडी पहुची।

Exit mobile version