सुलतानगंज प्रखंण्ड के नयागांव मैदान मे जय मां काली क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टुनामेट का आयोजन।।

IMG 20210307 WA0090 1

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के नयागांव के मैदान मे जय मां काली क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेटर टुनामेट का आयोजन किया गया।इस मैच मे मुख्य अतिथि के रुप मे संजीव कुमार विधान थे।मैच शाहकुंड बनाम रतनपुर के बिच खेला गया।शाहकुंड ने टांस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 20ओभर मे आठ विकेट खोकर 164 रन बनाए वहीं दुसरी ओर रतनपुर ने 16ओभर दो गेंद मे पांच विकेट खोकर जित हासिल कर लिए।मैन ऑफ द मैच जदयु प्रखंण्ड उपाध्यक्ष कुमार अमन व.मुक्ति प्रसाद सिंह द्वारा खिलाड़ियों को सिल्ड देकर सम्मानित किए।मुख्य अतिथि संजीव कुमार विधान ने विजेताओं को नगद राशि व ट्रोफी सिल्ड देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किए गए।मैच मे अंम्पायर की भुमिका राहुल कुमार, मोनु कुमार, सोनु कुमार, गौरव कुमार,चंदन कुमार, अभीषेक कुमार,थे।टुनामेट के आयोजक अरुण कुमार, मणिष झा,राहुल मिश्रा, रितेश कुमार, सुमित कुमार, लक्ष्मण, शिवानंद, सिट्टु, अनिल राम इत्यादि सदस्य एंव ग्रामीण मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *