भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर मे शिव रात्री को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार ने की ,बैठक मे पुर्व थानाध्यक्ष रामप्रित कुमार थे।बैठक दौरान शिव रात्री मे अजगैबीनाथ मंदिर से निकले वाले झांसी के बारे जानकारी लेते हुए।शहर मे जाम कि समस्याओं से अवगत हुए।इस दौरान ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने नये थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार को बुके देकर सम्मानित किए।साथ ही अब्जुगंज मुखिया प्रतिनिधि राकेश साह,भाजपा जिला प्रवक्ता विकास कुमार कर्ण,सासंद प्रतिनिधि पवन केसान, पुर्व उपसभापति मणिष कुमार, भाजपा नेता नवीन कुमार बन्नी ने भी बुके देकर थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार को सम्मानित किए।इस दौरान थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार ने शिव रात्री मे शांति व सोहार्द वातावरण मे झांकी निकालने की सलाह दिए।साथ ही अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि कोविड 19 को देखते हुए इस बार कम झांकी निकालने की बात कही।इस दौरान सुबोध यादव,सुभाष पोद्दार, रमायण शरण गुप्ता एंव कई पुलिस कर्मी व शांति समिति के सदस्य मौजुद थे।
सुलतानगंज थाना परिसर मे शिव रात्री को लेकर शांति समिति की बैठक।।
