सुलतानगंज थाना परिसर मे एसडीओ ने सब्जी विक्रेता को कई दिशा निर्देश दिए।।।

सुलतानगंज थाना परिसर मे एसडीओ ने सब्जी विक्रेता को कई दिशा निर्देश दिए।।।

IMG 20210503 WA0122

भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर मे बढते कोरोना महामारी को लेकर एसडीओ आशिश नारायण, डीएसपी निशार अहमद्द, थानाध्यक्ष डॉ गोरव कुमार,सीओ शंभुशरण राय,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने संयुक्त रुप से सब्जी विक्रेताओं के साथ एक बैठक की ।

IMG 20210503 WA0120

बैठक के दौरान एसडीओ आशिश नारायण ने सभी फुटकर तथा थोक सब्जी विक्रेताओं को सरकारी बस स्टेण्ड एंव कृष्णानंद स्टेडियम मे दुकान लगाने का निर्देश देते हुए।कोई भी दुकानों भी दुकानों भीड भाड लगाने एंव शाम 4 बजे तक दुकान खोलने का निर्देश दिए ।अगर कोई भी दुकान 4 बजे शाम के बाद खुला मिलेगा तो उस दुकान का शील कर दिया जाएगा।वहीं बैठक के बाद शहर मे एसडीओ के नेतृत्व मे पेट्रोलिंग मार्च करते हुए दो दुकान 4 बजे शाम के बाद खुले मिलने पर दोनों दुकान को शील कर दिया गया हैं। एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने ने सरकारी बस स्टेण्ड एंव कृष्णानंद स्टेडियम का स्थल निरक्षण कर फुटकर दुकानदार एंव सब्जी थोक विक्रेताओ दुकान खोलने का निर्देश दिए।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने मीडिया को बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सब्जी मंडी में भीड़ ना लगे इसके लिए दो महीनों के लिए सारे थोक एवं खुदरा सब्जी बिक्रेता के दूकान को स्थानांतरित किया गया है।जो सरकारी बस स्टेण्ड सभी फुटकर एंव थोक सब्जी दुकान खोलने का निर्देश दिए गए।इस दौरान थाना के पुलिस कर्मी दिनानाथ राय,नगर परिषद कर्मी दिलिप दुबे सहित कई पुलिस कर्मी व सब्जी विक्रेता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *