भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर मे बढते कोरोना महामारी को लेकर एसडीओ आशिश नारायण, डीएसपी निशार अहमद्द, थानाध्यक्ष डॉ गोरव कुमार,सीओ शंभुशरण राय,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने संयुक्त रुप से सब्जी विक्रेताओं के साथ एक बैठक की ।

बैठक के दौरान एसडीओ आशिश नारायण ने सभी फुटकर तथा थोक सब्जी विक्रेताओं को सरकारी बस स्टेण्ड एंव कृष्णानंद स्टेडियम मे दुकान लगाने का निर्देश देते हुए।कोई भी दुकानों भी दुकानों भीड भाड लगाने एंव शाम 4 बजे तक दुकान खोलने का निर्देश दिए ।अगर कोई भी दुकान 4 बजे शाम के बाद खुला मिलेगा तो उस दुकान का शील कर दिया जाएगा।वहीं बैठक के बाद शहर मे एसडीओ के नेतृत्व मे पेट्रोलिंग मार्च करते हुए दो दुकान 4 बजे शाम के बाद खुले मिलने पर दोनों दुकान को शील कर दिया गया हैं। एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने ने सरकारी बस स्टेण्ड एंव कृष्णानंद स्टेडियम का स्थल निरक्षण कर फुटकर दुकानदार एंव सब्जी थोक विक्रेताओ दुकान खोलने का निर्देश दिए।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने मीडिया को बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सब्जी मंडी में भीड़ ना लगे इसके लिए दो महीनों के लिए सारे थोक एवं खुदरा सब्जी बिक्रेता के दूकान को स्थानांतरित किया गया है।जो सरकारी बस स्टेण्ड सभी फुटकर एंव थोक सब्जी दुकान खोलने का निर्देश दिए गए।इस दौरान थाना के पुलिस कर्मी दिनानाथ राय,नगर परिषद कर्मी दिलिप दुबे सहित कई पुलिस कर्मी व सब्जी विक्रेता मौजुद थे।