नये थाना अध्यक्ष सरकिल इंस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर बने
भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी डॉ.गौरव कुमार का विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।

विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सीओ शंभुशरण राय, सरकिल इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर ,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार उपस्थित थे।इस दौरान रतनलाल ठाकुर ,सीओ शंभुशरण राय ,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव ने प्रशिक्षु डीएसपी डॉ.गौरव कुमार को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ.गौरव ने अपने रीजन में थानाध्यक्ष के पद पर रहने पर अच्छे कार्यकाल करते हुए एक दुसरे से फ्रेड सीप की तरह कार्य किए।

इसलिए सीओ ने भी आगे बढ़ते हुए तरक्की की बात कही। वहीं कार्यपाल पदाधिकारी ने भी प्रशिक्षु डॉ गौरव के द्वारा शहर में सी सी टीवी कैमरा लगाने के कार्य को अछा बताते हुए कहा कि जहां अधुरा रह गया उसे पुरा किया जाएगा। वहीं डा.गौरव कुमार ने अपने कार्यकाल में केस के उपभेद में तीन लोगों को अच्छे कार्य करने पर धनेशर पासवान, अशोक कुमार, अक्षय कुमार को प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किए। इस दौरान डॉ.गौरव ने संम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तरवाहिनी गंगा व अजगैवीनाथ में हमारा पहला पोस्टिंग हुई इस के लिए सीओ,कार्यपाल पदाधिकारी, इस्पेक्टर साहेब ने अच्छी शिक्षा देते हुए सुझाव दिए। साथ ही नये थानाध्यक्ष के पदभार सरकिल इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर को सौंपते हुए कहा कि अच्छे व्यक्ति को थानाध्यक्ष का पदभार मिला है।इसलिए सभी लोगों का सम्मान करेगें की बात कहते हुए थाना के पुलिस जवान ,महिला पुलिसकर्मी ,सैफ के जवान चौकीदार,एंव जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए विदाई लिए।इस दौरान शिवम चौधरी, विनोद यादव,दिलिप गुप्ता राजद, भाजपा उमंग सिंह, गोपाल कुमार,दिपांकर कुमार ,पुलिसकर्मियों, महिला पुलिसकर्मी, सैफ जवानो ने डॉ.गौरव कुमार को बुके व अ़ंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए अच्छे कार्य की सराहना किए।थाना के पुलिस कर्मी उमाशंकर,महानंद झा,दिनानाथ उपाध्याय, जीतेंद्र कुमार,विरप्रताप, मुकेश सिंह, संजय उपाध्याय, इत्यादि कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजुद थे।