Braking news भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पुरानी दुर्गा स्थान के समिप पिकप भैन ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक क़ो मारी ठोकर।युवक गंभीर रुप से घायल।ग्रामीणों ने पिकप भैन को खदेडकर पकडा मौके पर पुलिस पहुच कर.पिकप भैन को कब्जे मे कर घायल युवक को ईलाज के लिए भेजा।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पिकप भैन ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मारने से मोटरसाइकिल सवार रमण कुमार घायल होने पर परिजन मौके पर पहुच कर युवक को ईलाज के लिए ले गया।मौके पर पुलिस पहुचने पर पिकप भैन को जब्त करते हुए थाना ले जाया गया।।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पुरानी दुर्गा स्थान के समिप एक पिकप भैन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को मारी ठोकर युवक गंभीर रुप से घायल।।।
