भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कुम्हार गली स्टेडियम के समिप मीट दुकानदार से दो युवकों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं इस मामले मे पिडित मीट दुकानदार तसलीम पिता मो.शुभान घर कासिमपुर वार्ड 9 के स्थानीय निवासी ने थाने में लिखित आवेदन गुहार लगाया हैं कि 23 जुन को 3.50 बजे शाम मे दो लोग मीट दुकान पर आया ।जिसका नाम संजय साह पिता राधे साह दुसरा प्रदिप साह पिता बंगाली साह दोनो पिलदौरी गांव के रहने वाले हैं।जो तीन किलो मीट दो नहीं तो मीट दुकान बंद करने की धमकी दिए।मीट नहीं देने पर रात्री मे मीट दुकान का एलवेस्टर का छत तोड फोड करते हुए फरार हो गया हैं।जिसको लेकर सभी परिवार के लोग भयभीत हैं।पुलिस मामले की छानबीन करते हुए युवकों की धडपड तेज कर दि हैं।।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृम्हारगली के समिप मीट दुकानदार से दो युवकों ने मांगी रंगदारी।।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृम्हारगली के समिप मीट दुकानदार से दो युवकों ने मांगी रंगदारी।।
