भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र मे गुरुवार के देर शाम गंगापुर गांव मे एक युवक की गोलीमार कर अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कि गई थी। उस मामले मे युवक की पत्नी नुतन देवी ने अपने पति के रुप मे पहचान कर ली हैं। जो मिरहटी गांव के परसु राम यादव का दामाद बताया जा रहा हैं।मृतक युवक विकेस कुमार , मुगेंर सिताकुण्ड के रहनेवाले थे। नुतन देवी से एक साल पहले शादी हुई थी।। दो दिन पुर्व अपने ससुराल आया हुआ था । गुरुवार की शाम बजार घुमने के लिए निकला हुआ था।तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की दो गोलीमार कर विकेस कुमार की हत्या कर दि गई।मृतक विकेश कुमार की पत्नी नुतन देवी उनकी मां थाना पहुच कर मामले की जानकारी दिए।वहीं मृतक विकेश कुमार के पिता अशौक यादव ने मिडिया को बताया कि दो दिन पहले ससुराल आया हुआ था।पति व पत्नी मे बनाअ नहीं रहने के कारण पत्नी नुतन देवी के द्वारा हत्या का साजिश रचकर हत्या कराने की बात कही जा रही हैं।इस मामले मे सुलतानगंज थाना पुलिस घटना की तहकीकात करते हुए जांच मे जुट गई हैं।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव मे देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीमार कर हत्या मामले मे युवक के पिता ने पत्नी के द्वारा हत्या का लगाया आरोप।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव मे देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीमार कर हत्या मामले मे युवक के पिता ने पत्नी के द्वारा हत्या का लगाया आरोप।
