सुलतानगंज थाना के प्रांगण में अग्निशामन भागलपुर की टीम के द्वारा ग्राम रक्षा दल को दी गई ट्रेनिंग।

सुलतानगंज थाना के प्रांगण में अग्निशामन भागलपुर की टीम के द्वारा ग्राम रक्षा दल को दी गई ट्रेनिंग।

IMG 20210417 WA0045

सुलतानगंज थाना के प्रांगण में अग्निशामन भागलपुर की टीम के द्वारा ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र को ट्रेनिंग देकर घरेलू गैस में आग लगने पर कैसे ग्रामवासी तथा नगरवासी को दुर्घटना होने पर बचाया जा सके उसको लेकर जानकारी दी गई। बता दें कि ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के द्वारा लगभग 2012 से कार्यरत हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा ना तो इसे वर्दी दी जा रही है, ना तो आर्थिक कोई मदद दी जा रही है ,और ना ही कोई वेतनमान दी जा रही है ।बताते चलें कि हर त्यौहार में स्थानीय प्रशासन तथा जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराहे पर इनसे सिर्फ सहयोग लिया जा रहा है। बावजूद इसके ग्राम रक्षा दल हर समय अपने कार्य को निभाने में तत्पर नजर आ रहे हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार, संतोष झा ,बरसा कुमारी ,विनोद कुमार, वरुण कुमार, शशि कुमार ,मिली कुमारी ,पूजा कुमारी, रेखा कुमारी तथा ग्राम रक्षा दल के तमाम कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *