इंटर मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को किए सम्मानित।। भागलपुर सुलतानगंज के कृष्णगढ़ के समिप थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार ने सीसीटीवी कैमरा का उदघाटन फिता काट कर किए।इस दौरान थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार ने सुलतानगंज शहर के इंटर मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किए।जिसमें इंटर मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सत्यम कुमार 393अंक, ओम कुमार 312 अंक ,आकाश राणा 310अंक,मणिष कुमार 305 अंक,इशु 306 अंक,नेहा गुप्ता 347अंक प्राप्त करनेवाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किए गए।इस दौरान पुलिस संवन्वयक दिपांकर प्रसाद, पुर्व वार्ड पार्षद सुभाष पौद्दार, कमरगंज मुखिया भरत यादव,एएसआई आशौक सिंह, उमाशंकर सिंह, संजय उपाध्याय, एंव थाना पुलिस व सैफ के जवान मौजुद थे।
