भागलपुर सुलतानगंज थाना परिसर मे थानाध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार ने सुलतानगंज के विभिन्न चार स्कूलों के टॉपर 63 छात्र छात्राऐ को पुरस्कार देकर सम्मानित किए।जिसमें कृष्ण नंद सुर्य मल स्कूल के सोयम कुमार463 ,शुभम कुमार 463 एंव पार्वती देवी से पुजा कुमारी 452 नम्बर मेट्रिक मै प्रथम स्थान लाने पर सम्मानित करते हुए।डॉ.गौरव कुमार ने बच्चों को होसला जाहिर करते हुए ।बडते करोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंश पालन करने के लिए जागरूक करते हुए मास्क लगाने की सलाह दिए।इस दौरान बर्मा सर,पोद्दार सर,सुबोध साह,गौतम प्रमानिक ,पुर्व वार्ड पार्षद दिपांकर कुमार, एएसआई अशौक सिंह, उमाशंकर प्रसाद, महानंद झा सहित कई पुलिस कर्मी एंव छात्र छात्राऐ व अभीवाक मौजुद थे।