भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के मिरहटी गांव मे पारस कंपनी द्वारा किसान गोस्ठी चौपाल का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पारस कंपनी के डारेक्टर पी.के. सहाय को चौरसिया कृषि केन्द्र के मालिक अजय चौरसिया ने फुलमालाओ व बुके देकर सम्मानित किए।कार्यक्रम के दौरान पारस कंपनी के डारेक्टर पी.के। सहाय ने किसानों को कृषि के संम्बन्धित खाद एंव बिज के बारे जानकारी देते हुए।फसल को ज्यादा से ज्यादा कैसे उत्पादन हो इसके लिए विस्तार से बताया गया।इस दौरान मिरहटी गांव के तमाम किसान एंव प्रखंण्ड के कोडिनेटर उपस्थित थे।
सुलतानगंज के मिरहटी गांव मे पारस कंपनी द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन।।
