2 सितंबर को पटना मे होगी महत्वपूर्ण बैठक।
सरकार के द्वारा स्वेतेला व्यवहार पर लडाई लडने को तैयार।
सुलतानगंज के तिलकपुर पंचायत मे सरपंच संघ कि बैठक।
भागलपुर सुलतानगंज. प्रखंड के तिलकपुर पंचायत के ग्राम कचहरी में प्रखंड स्तरीय सरपंच कि बैठक कि गई।इस बैठक कि अध्यक्षता सरपंच प्रखंड अध्यक्ष बिमल किशौर ने कि।बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप में जिला सरपंच अध्यक्ष आशुतोष कुमार आशीष ,जिला महामंत्री जितेंद्र मंडल जिला संयोजक नीलकिशुभ चक्रवर्ती , जिला सलाहकार तरुण राय जिला प्रभारी दीपक सिन्हा थे। बैठक में प्रखंड के तमाम सरपंचों के बिच मुख्य अतिथि के द्वारा सरकार के द्वारा सौतेला व्यवहार करने पर संगठन को मजबूत करते हुये कहा कि 22 सितंबर को पटना महत्वपूर्ण बैठक कि जाएगी।जिसमें सरकार के द्वारा सौतेला व्यवहार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही गई।
इस दौरान जिला सरपंच अध्यक्ष आशुतोष. कुमार आशिश एंव सरपंच प्रखंड अध्यक्ष बिमल किशौर यादव ने मिडिया को बताया कि सभी ग्राम कचहरी में सीसीटीवी कैमरा लगाने एंव पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एंव बेतन भत्ता मे बढोत्तरी कि मांग को लेकर 22 सितंबर 2022 को पटना में पुरे बिहार के सरपंच संघ कि बैठक होगी।जो सरकार के सोतेला व्यवहार करने पर संगठन को मजबूत करते हुये बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार से लडाई लडने कि बात कही।जिससे हम लोगों वाजिब हक व अधिकार मिल सके।इस दौरान सरपंच संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष उदित नारायण मंडल, करहरीया पंचायत के सरपंच महेंद्र शर्मा, गनगनियां पंचायत के सरपंच विजय दास, धांधीबेलारी के सरपंच सुजाता देवी, नवादा पंचायत के सरपंच ममता देवी, नयागांव पंचायत के सरपंच बरुण कुमार सहित इत्यादि सरपंच मौजूद थे।
भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, इंकलाब इंडिया वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए इंकलाब इंडिया के साथ।
Inquilab India का fb पेज लिन्क –
https://www.facebook.com/theinquilabindia
Inquilab India का Twitter लिन्क –
https://twitter.com/InquilabIndia_
Web Portal का लिन्क –
www.inquilabindia.com