सुलतानगंज के खानपुर पंचायत के दौलतपुर गांव मे दबंगों द्वारा बिहार सरकार के जमीन पर ग्रामीणों का रास्ता किया बंद। ।।

WhatsApp Image 2021 02 26 at 1.41.45 PM

संतोष राज की रिपोर्ट- भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के खानपुर पंचायत के दौलतपुर गांव के वार्ड 3 मे बिहार सरकार के जमीन पर रास्ता बंद करने का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं इस मामले मे ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के जमीन पर ग्रामीणों का रास्ता कई वर्षों चला आ रहा हैं जिसका खात नम्बर 524 खसरा नम्बर 1699 है ।मौजा दौलतपुर ,थाना नम्बर 106 होने पर भी गांव के टुन्नी मंडल पिता अबधेश मंडल,ब्रजेश मंडल पिता जीतन मंडल के दबंगई के कारण रास्ता बंद कर दिया हैं।रास्ते मे गाय ,ईट पथ्थर, एंव कुत्ता जोड कर रख दिया कहने पर नहीं हटाया जा रहा और गाली गलोज व मारपीट की धमकी गांव के लोगों को दे रही हैं।इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने सीओ शंभुशरण राय को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया हैं की जल्द से जल्द रास्ते का विवाद सलटाया जाए जिससे आम लोगों को घर जाने मे कोई परेशानी का समाना न करना पडे।अगर नहीं हटाया गया तो किसी भी समय हत्या व गोलीबारी हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *