भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्ण गढ के समिप राज कमल इंटर प्राइजेज के मालिक रमेश सिंह द्वारा नकली पानी टंकी 1000 हजार लिटर के बेचने के दौरान सुलतानगंज थाना पुलिस ने रंगेहाथ गिरफतार किए।इस दौरान कोलकाता सुपरिम इन्ट्रेस्टीज के मैनेजर पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्ता सुचना के अधार पर नकली 1000 हजार लीटर का प्लास्टिक पानी टंकी का जार बेच रहा था।इस दौरान स्थानीय पुलिस के सहयोग से कृष्णगढ के समिप राज कमल इंटर प्राइजेज के मालिक रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।साथ ही एक हजार लिटर के नकली पांच टंकी प्लास्टिक का जार बरामद किया गया हैं।इस अभीयान मे स्थानीय पुलिस एंव कोलकाता के सुपरिम इन्ट्रस्टीज के कर्ई कर्मचारी मौजुद थे।
सुलतानगंज के कृष्णगढ चौक के समिप नकली एक हजार लीटर के प्लास्टिक पानी टंकी का जार पुलिस बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए।।
