भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के छोटी कट्टपुलवा के पास जमीन विवाद मे चली गोली एक वृद्ध घायल।

वहीं इस मामले मे परिजनों ने बताया कि छोटी कट्टपुलवा के समिप दो विघा जमीन की नापी की जा रही थी।इस दौरान गांव के ही युवक विनोदी यादव,दुसरा पिंकु यादव,विवेक यादव,पियुस यादव, ने सदानंद यादव पिता स्व. मोती यादव दो गोली मारकर घायल कर दिया ।साथ ही पुर्व मे भी जमीन विवाद मे घायल वृद्ध के पुत्र रुपेश यादव को गला रेत कर हत्या कर दिया गया था । घटना की सुचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने घटना स्थल पर पहुच कर घायलों का हालचाल जानते हुए घायलों को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया।डॉ.ने गंभीर देख माया गंज रेफर कर पुलिस घटना की छानबीन मे जुट गई हैं।