Site icon INQUILAB INDIA

सुलतानगंज के कटहरा पंचायत के रघुचक अंधकार गांव मे बिहार सरकार के जमीन पर अबैध कब्जा कर रह रहे लोगों से सिओ शंभुशरण राय ने शांतिपूर्ण अतिक्रमण मुक्त कराया।।

WhatsApp Image 2021 02 26 at 3.21.39 PM

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के कटहरा पंचायत के रघुचक अंधकार गांव मे बिहार सरकार के जमीन पर अबैध कब्जा कर रह रहे लोगों से शांतिपूर्ण अतिक्रमण मुक्त कराया।। सीओ शंभुशरण शरण राय ने शुक्रवार को एक टिम गठित कर बिहार सरकार के जमीन रह रहे लोगों का घर जेसीबी द्वारा तोडफोड़ करते हुए खाली करया गया।इस दौरान सीओ शंभुशरण राय ने बताया कि बिहार सरकार के जमीन पर कई दिनों अबैध कब्जा कर रास्ता को बंद कर दिया था।जो ग्रामीणों के आवेदन पर पुरब काली स्थान से पक्षिम बजरंगबली स्थान तक जेसीबी से तोडफोड करते हुए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया ।इस टिम मे जिला से आए हुए पुलिस बल महिला पुलिस बल ,कृषि पदाधिकारी सोहन प्रसाद सिंह, एम्बुलेंस एंव प्रखंण्ड के कर्मचारी मौजुद थे।

Exit mobile version