सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गांगा किनारे विर्गत 6 दिन पुर्व मिले दो अज्ञात शव जिसमें एक महिला व एक युवक मृतक की पहचान

उनके परिजन दिलिक गुप्ता बासुदेवपुर के रहने वाले.ने की उन्होंने बताया कि मृत युवक अमन कुमार उर्फ गोरे पिता पंकज गुप्ता मृतिका लक्ष्मी देवी पति दिपक गुप्ता घर नितिबाग रायसर थाना बासुदेवपुर,मुंगेर के रहनेवाले हैं ।इस मामले मे मृतक के चाचा दिपक गुप्ता ने बताया कि दोनों मे प्रेम प्रसंग तीन साल चल रहा था परिजनों के द्वारा बार बार मना करने पर बात नहीं मानने पर दोनों मिलक कर घर से बाहर बिना बताए घर से चले गए । उसके बाद खोज बिन करने पर न्युज मे खबर देखने पर सुलतानगंज थाना पहुच कर खोजबीन पर पता चला कि यह हमारे भतीजा एंव उनकी प्रेमीका लक्ष्मी कुमारी के रुप मे किए।पुलिस मामले की दहकिकात कर छानबीन मे जुट गई हैं।