भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अब्जुगंज चौक के समिप अज्ञात चोरों द्वारा एक साईकिल पे एक थैली से 50 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गए।इस मामले सुलतानगंज थाना पुलिस ने बताया कि सिकंदर रविदास अब्जुगंज के रहनेवाले थे।जो अब्जुगंज चौक के समिप साईकिल लगाकर खरिदारी कर रहा था।तभी अज्ञात चोरों द्वारा 50 हजार की चोरी कर फरार हो गए हैं।मामले की छानबीन के लिए घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर जांच मे जुट गई हैं।
सुलतानगंज अब्जुगंज चौक के समिप 50 हजार रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी।।
सुलतानगंज अब्जुगंज चौक के समिप 50 हजार रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी।।
